जिले के दो निरीक्षकों के फेरबदल


नागेंद्र प्रताप सिंह को बरगवां तो मनीष  त्रिपाठी को मोरवा 


 सिंगरौली।  पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के हटने के बाद निरीक्षकों के ट्रांसफर व पोस्टिंग की छूट मिलने के बाद सिंगरौली जिले के दो निरीक्षकों के फेरबदल से लोग इसे राजनीतिक रस्साकशी का कारण मान रहे हैं जानकारी अनुसार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा दो निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है जहां मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह को बरगवां थाने का पद भार दिया गया है,तो वहीं बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मोरवा थाने का पदभार दिया गया है। गौरतलब है कि दोनों थानों के प्रभारी को लेकर कई दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था। शनिवार देर शाम जहां मोरवा थानाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने बरगवां थाने का पदप्रभार ग्रहण कर लिया, वहीं मनीष त्रिपाठी द्वारा देर रात मोरवा थाने का पदप्रभार ग्रहण करने की जानकारी है