विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल
सतना। द्वारा केशव माधव गौशाला गढ़िया टोला बगहा में लॉकडाऊन के तहत विगत 50दिन से जरूरतमन्दों हेतु आरम्भ किये गए भोजन प्रसाद भन्डारे का समापन आज गौ पूजन , हवन,भन्डारे के साथ किया गया !
जिला प्रशासन के सम्मानीय अधिकारी एसडीएम श्री पी एस त्रिपाठी तहसीलदार श्री मानवेन्द्र सिंह जिला खाद्यअधिकारी श्री शीतलसिंह सहित सागर गुप्ता , सचिन शुक्ला, नरेन्द्र चंद्र गुप्ता अशोक खानेचा, राजबहादुर मिश्रा वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष हरिओम गुप्ता जी प्रदेश मंत्री अशोक गुप्ता जी जिला प्रभारी लखन केसरवानी जी जिला अध्यक्ष यशपाल अग्रवाल जी युवा जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी जी नगर महामंत्री प्रतीक अग्रवाल मातृशक्ति सहित कई गणमान्य नागरिकों उपस्थित रही उल्लेखनीय है विश्व मे व्याप्त कोरोना वैश्विक महामारी से सतना भी जूझ रहा था मगर नगर के समाजसेवी संगठन प्रशासन के सहयोग से भोजन की कोई कमी नही रही इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों का भगवा गमछा पहना कर स्वागत भी किया गया !