सतना। वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित वैश्य रसोई संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल गोयल जी के मार्गदर्शन एंव निर्देशन पर कुछ दिनों के लिए फिर से चालू की गई है श्री गोयल जी ने कहा कि पूरे देश से जो प्रवासी मजदूर भाई अपने परिवार के साथ अपने अपने घर को बसों से ट्रेनों से पैदल धक्के खाते हुए लौट रहे है उनका दुख देखा नहीं जाता ईश्वर जल्द कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाये सब स्वस्थ रहें प्रवासी मजदूर भाइयो को इस समय भोजन पानी की अत्यंत आवश्यकता है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज से पुनः रसोई का शुभारंभ किया गया है आज 300 पैकेट भोजन का वितरण सिविल लाइन में बाहर से बसों से आये भाइयो को किया गया पैकेट में पूड़ी, सब्जी, अचार, नमकीन के पैकेट पानी दिया गया एवं कल से पूड़ी के साथ मे वेज पुलाव भी देगे पुलाव में चना,सोयाबीन की बरी, हरी सब्जी मिलाकर देंगे ताकि भरपूर डाइट हो सके।
पीड़ित मानवता की सेवा कार्य मे इस दौरान तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह खाद्य अधिकारी शीतल सिंह पटवारी ब्रजेश निगम मनोज बागरी के साथ संभागीय अध्यक्ष हरिओम गुप्ता जिला जिला प्रभारी लखन केसरवानी प्रदेश मंत्री अशोक गुप्ता अध्यक्ष यशपाल अग्रवाल युवा इकाई के जिलाध्यक्ष सौभाग्य केसरी प्रमोद चौहान श्याम लाल गुप्ता प्रतीक अग्रवाल विजय गुप्ता उपस्थित रहे।