छतरपुर। कोरोना संकट के बीच उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे बिजली बिलों के मैसेज को देखकर माननीय विधायक नीरज बिनोद दीक्षित ने छतरपुर एस ई छतरपुर डी ई व खजुराहो डी ई को फोन कर बढे हुये बिधुत बिलों पर नाराजगी व्यक्त की बिधायक महाराजपुर ने कहा कि संकट कु इस घड़ी मे जहां बिधुत उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किये जाने चाहिए वहीं बिधुत बिभाग द्वारा मनमाने बिजली बिल भेजकर पहले से ही परेशान आम जनमानस के पैसे से अपना खजाना भरे जाने का काम किया जा रहा है जो गरीब मजदूर वर्ग के हितों पर कुठार घात है जिस व्यक्ति का बिजली बिल 100 रुपये आता था उसको 1200 और 1500 का बिजली बिल भेजना कहाँ तक न्याय संगत है माननीय बिधायक की नाराजगी को समझते हुए बिधुत बिभाग के उच्चाधिकारियों ने तत्काल बढे हुये बिधुत बिलो को सुधार करने के लिए बितरण केन्द्र स्तर पर बिल सुधार काउंटर खोले जाने का भरोसा दिलाया
इस दौरान माननीय बिधायक श्री नीरज बिनोद दीक्षित जी ने महाराजपुर बिधानसभा क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील की बितरण केन्द्र कार्यालय जाकर बिधुत बिलों मे सुधार कराये व किसी भी प्रकार की समस्या के लिए तत्काल अवगत कराये।
विद्युत उपभोक्ताओं के बढे हुये बिजली बिलों पर बिधायक महाराजपुर ने अधिकारियों से जताई नाराजगी-